Gold Silver Price : लगातार तीसरे दिन सोना और चांदी में नरमी दिखी!

1066
Gold Silver Price

Gold Silver Price : लगातार तीसरे दिन सोना और चांदी में नरमी दिखी!

बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

अक्षय तृतीया और वैवाहिक ग्राहकी कमजोर रहने से सोना चाँदी भाव (Gold Silver Price) में आज भी नरमी रही।सामान्यत: अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी (Gold Silver) को खरीदना शुभ माना जाता है।

इस मौके पर सोना-चाँदी  (Gold Silver) की खरीदारी बढ़ जाती है और भाव में भी उछाल रहता है, लेक‍िन इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोने (Gold Silver Price) के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है।

लगातार यह तीसरा द‍िन है जब सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) में ग‍िरावट दर्ज की गई।

Also Read: Digvijay Singh : ‘जिसने खरगोन का माहौल बिगाड़ा, पत्थर फेंके, गोली चलाई, उस पर कार्रवाई हो’

चाँदी-सोने (Gold Silver) के वायदा कारोबार में भी भाव नरम

एमसीएक्स (MCX Gold) पर वायदा सौदो में मंगलवार को सोने (Gold Silver Price) की कीमत 2.13 प्रत‍िशत घटकर 50,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही, वहीं चांदी के दाम में भी 2.14 प्रत‍िशत की बड़ी गिरावट देखी गई।

चांदी (Gold Silver Price) का भाव ग‍िरकर 62,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

Gold Silver Price : लगातार तीसरे दिन सोना और चांदी में नरमी दिखी!

सोने (Gold Silver Price) का भाव 2 मई को बंद हुए बाजार भाव पर ही बना हुआ है। 2 मई को 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 51336 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके अलावा 22 कैरेट सोना 51130 और 20 कैरेट गोल्‍ड 47024 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम ब‍िक रहा है।

Also Read: Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM की अमेरिकी यात्रा के पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

दो महीने का र‍िकॉर्ड टूटा

999 शुद्धता वाली चांदी 62950 प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ने प‍िछले दो महीने का र‍िकॉर्ड तोड़ा है। IBJA के अनुसार इससे पहले 28 फरवरी 2022 को सोने का भाव 50696 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर था। 28 फरवरी के बाद से सोने के भाव में तेजी देखी गई थी।

सोने-चांदी (Gold Silver Price) में ग‍िरावट का कारण

लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के ल‍िए फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका है। इस कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है।

Also Read: MP CM’s Big Announcement: भगवान परशुराम का योगदान होगा पाठ्यक्रम में शामिल, पुजारियों को ₹5 हजार मानदेय

बाजार विशेषज्ञों को उम्‍मीद है क‍ि ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा हो सकता है।

इंदौर सराफा बाजार में जहां सोने (Gold Silver Price) के भाव में गिरावट रही वहीं चांदी में मामूली बढ़त देखी गई। इंदौर सर्राफा बाजार में देर शाम को सोना टंच 52650 कैडबरी 52550 चांदी टंच 64600 चांदी चौरसा 64500 सिक्का 750 रु के भाव बताए गए।