

Gold Art Board : अजय सोनी स्वर्ण कला बोर्ड के इंदौर, उज्जैन संभाग प्रभारी मनोनीत!
Bhopal : मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दुर्गेश सोनी (रेहटी) ने मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड के सदस्य व स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष (मंदसौर) अजय सोनी (काॅलोनाइजर) को बोर्ड की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उज्जैन व इंदौर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने अजय सोनी (कॉलोनाइजर) को नियुक्त-पत्र प्रदान करते हुए बोर्ड द्वारा समाज एवं युवाओं के विकास एवं उत्थान की सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य संपादित करने का सहयोग हेतु अशासकीय आमंत्रित जिला एवं तहसील सदस्यों की नियुक्ति हेतु बोर्ड को नाम भेजकर अनुशंसा कर सकते हैं एवं जिला स्तर पर सामाजिक गतिविधियों हेतु स्वर्णकार समाज के लोगों को लेकर स्थानीय स्वर्णकार व्यापारियों को लेकर सराफा एसोसिएशन/ जिला समिति के गठन में सहयोग करें।
अजय सोनी ने बताया कि वह शीघ्र ही उज्जैन व इंदौर संभाग के 15 जिलों का दौरा कर स्वर्णकार समाज के युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे तथा जिस जिले के गांव में स्वर्णकार समाज की सराफा एसोसिएशन नहीं है वहां पर शीघ्र ही गठन करेंगे। अजय सोनी की नियुक्ति पर स्वर्णकार समाजजनों व इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं, बधाईयां दी।