

Art Honor for 2 Personalities : स्व आलोक चटर्जी को मरणोपरांत ‘अभिनव रंग सम्मान’ और शकील अख्तर को ‘अभिनव कला समीक्षा सम्मान!’
Indore : इंदौर में आगामी 26 मार्च से तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह में 3 दिलचस्प नाटकों का मंचन होगा। समारोह में एमपीएसडी के पूर्व निदेशक और प्रख्यात अभिनेता, निर्देशक आलोक चटर्जी को मरणोपरांत ‘विशेष राष्ट्रीय अभिनव रंग सम्मान’ और वरिष्ठ लेखक और पत्रकार शकील अख़्तर को ‘राष्ट्रीय अभिनव कला समीक्षा सम्मान’ प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी अभिनव रंगमंडल (उज्जैन, इंदौर) के प्रमुख एवं वरिष्ठ नाट्य निर्देशक शरद शर्मा ने दी।
शर्मा ने कहा कि अभिनव रंगमंडल का यह 39 वां नाट्य समारोह है, जो इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि नाट्य समारोह में 26 मार्च को विहान ड्रामा वर्कस भोपाल द्वारा सौरभ आनंद के निर्देशन में ‘गांधी गाथा’ नाटक की प्रस्तुति होगी। 27 मार्च को अभिनव रंगमंडल द्वारा अगाथा क्रिस्टी रचित नाटक ‘माउस ट्रैप’ का हिंदी अनुवाद ‘चूहेदानी: का मंचन होगा। इसे शरद शर्मा ने निर्देशित किया है। समापन दिवस पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, बेंगलुरु द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘रसिक संपादक’ की प्रस्तुति दिल्ली के रंग विषारद क्लब द्वारा की जाएगी। इस हास्य नाटक का निर्देशन विद्यालय की निदेशक वीणा शर्मा ने किया है।
पुरस्कारों की जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि 26 मार्च को शुभारंभ समारोह में स्व आलोक चटर्जी को विजया देवी शर्मा की स्मृति में ‘विशेष राष्ट्रीय अभिनव रंग सम्मान’ प्रदान किया जा रहा है। पुरस्कार स्व. आलोक की पत्नी एवं रंगमंच की सिद्धहस्त अभिनेत्री शोभा चटर्जी ग्रहण करेंगी। पुरस्कार स्वरूप में उन्हें 51,000/ की राशि भेंट की जायेगी।
समारोह के समापन दिवस यानी 28 मार्च को शकील अख़्तर को कला गतिविधियों पर उनके निरंतर लेखन और विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 11 हज़ार की राशि भी प्रदान की जाएगी। शकील अख़्तर तीन दशकों से निरंतर कला गतिविधियों, विशेषकर रंगमंच पर लिख रहे हैं। आपने सात नाटकों का लेखन किया है। उनके लिखे दो नाटकों का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली में मंचन हुआ है। पत्रकारिता में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले शकील अख़्तर इंडिया टीवी में सीनियर एडिटर रहे। इंदौर, ग्वालियर और दिल्ली के विभिन्न समाचार पत्रों में सेवाएं दी हैं।