Gold Medal To Khushi : स्वर्णकार समाज की बेटी खुशी को मिला गोल्ड मेडल

1758

Gold Medal To Khushi : स्वर्णकार समाज की बेटी खुशी को मिला गोल्ड मेडल

Nagda : इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में नागदा की खुशी सोनी ने 152.50 किलो ग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता‌। इससे पहले भी संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खुशी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

IMG 20230605 WA0024

इस अवसर पर खुशी को इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्जा गोलू शुक्ला द्वारा गोल्ड मेडल,प्रमाण पत्र ओर नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मामले में खुशी बताती हैं कि मुझे मिले स्वर्ण पदक का श्रेय मेरे आदर्श श्री देवेन्द्र सिंह जी शक्तावत और मेरे पिता जी को जाता हैं जिनके कुशल नेतृत्व के कारण मैं आज इस मुकाम तक पंहुची हुं।

IMG 20230605 WA0022

IMG 20230605 WA0025

बता दें कि खुशी सोनी के पिता गोपाल कृष्ण सोनी भारतीय सेना से सेवा निवृत्त अधिकारी हैं।वह भी खुशी को हर समय आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते हैं।खुशी को गोल्ड मेडल मिलने पर परिवार सहित समाज और नागदा के रहवासियों में हर्ष व्याप्त हैं।