Gold Medal to School Student : 11 वर्ष के रणवीर मेव ने ऑल इंडिया इंटर स्कूल स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

1185

Gold Medal to School Student : 11 वर्ष के रणवीर मेव ने ऑल इंडिया इंटर स्कूल स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

Ratlam : 11 वर्ष की नन्ही उम्र में शहर के रणवीर मेव ऑल इंडिया लेवल पर गोल्ड मेडल जीत कर शहर के पहले शूटर की सूची में शामिल हुए हैं।

बता दें कि शिमला हिमाचल प्रदेश में नेशनल राइफल एसोशिएशन ने 25 वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल कुमार सुरेन्द्र सिंह शूटिंग चैम्पियनशिप आयोजित की जिसमें शूटर रणवीर मेव ने 400 में से 392 स्कोर प्राप्त कर बाजी मारी। रणवीर मेव ने पीप साइड एयर राइफल सब यूथ केटेगरी में यह मेडल अर्जित किया हैं।

WhatsApp Image 2023 10 11 at 9.49.10 AM

हाल ही में उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 मेडल,प्री नेशनल प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल,मध्यप्रदेश की प्रथम खेलो मध्यप्रदेश यूथ गेम्स मे भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2023 10 11 at 9.49.11 AM

रणवीर मेव ने वर्ष 2023 में निरंतर मेडल लेकर रतलाम का ही नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है,उसकी उपलब्धि पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप,रतलाम जिला राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश सेठिया, सचिव उमंग पोरवाल,कोच भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, मोहित राज सिंह सांखला,रतलाम प्रेस क्लब के सहसचिव रमेश सोनी,मुबारिक शैरानी,पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल संगठन के सदस्यों,शूटरों ने मेव का अभिनन्दन किया और रतलाम का नाम ऐसे ही आगे बढ़ाते रहने की कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।