Gold Ornaments Missing: लाखों के स्वर्ण आभूषणों के पांच पैकेट गायब: दो लोगों के विरुद्ध अमानत में खयानत का मामला दर्ज

782
Gold Price

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Gold Ornaments Missing:
Ratlam MP: स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता को लेकर रतलाम शहर का नाम विशिष्ट रूप से जाना जाता हैं यहां मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से व्यापारी स्वर्ण आभूषण ले जाकर विकृय करते हैं।

रतलाम में स्वर्ण आभुषणों की आपूर्ति राजकोट,मुंबई से भी होती है,।आभुषण निर्मित होने के पश्चात निर्माता उनकी पंहुच के लिए कोरियर कंपनीयों के द्वारा व्यापारियों तक डिलेवर किया जाता है। ऐसे में कई बार स्वर्ण आभूषण पुलिस की तफ्तीश में पकड़ा जातें हैं और व्यापारियों द्वारा बिल पेश कर आभुषणों को छुड़ा लिया जाता है।
ऐसा ही मामला कल सामने आया जिसमें ट्रेवल्स एजेंसी के दो लोगों ने बोरों में रखें पांच पैकेट गायब होने की शिकायत फरियादी रवि पिता गजेन्द्र ने रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर की। इन आभूषणों का वजन लगभग आठ सो ग्राम होकर इनकी लागत 40 लाख रुपए है।

क्या है मामला
राजकोट से रतलाम मंगाए गए गोल्ड ज्वेलरी मे से 40 लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषणों के 5 पैकेट गायब होने पर स्टेशन रोड पुलिस ने रतलाम की एक ट्रैवल्स एवं लगेज कंपनी के दो लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुंजड़ो का वास निवासी रवि पिता गजेंद्र ने इस मामले में एक शिकायती आवेदन स्टेशन रोड थाने पर दिया था।

शिकायत में फरियादी ने राजकोट से रतलाम मंगाए गए गोल्ड ज्वेलरी के बोरों में से पांच पैकेट गोल्ड ज्वेलरी गायब होने की शिकायत की।जिसकी कीमत 39 लाख 77 हजार रुपए के लगभग है।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर इस मामले में रतलाम की एक ट्रेवल एंड लगेज कंपनी से जुड़े दो लोग लाला ठाकुर और मनीष के खिलाफ धारा 406 ,407 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में तफ्तीश की जा रही है।

क्या कहते पुलिस अधिकारी
मामले में शिकायत आने पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपीयों की तलाश जारी है।
एएसआई इरफान खान