Gold-Silver Import: नौ महीने में आयात 26.7 प्रतिशत बढ़कर 35.95 अरब डॉलर पहुंचा,किस देश से सबसे ज्यादा आता है सोना

2412

Gold-Silver Import: नौ महीने में आयात 26.7 प्रतिशत बढ़कर 35.95 अरब डॉलर पहुंचा,किस देश से सबसे ज्यादा आता है सोना

Gold-Silver Import: भारत के लोगों का सोने के प्रति प्रेम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसके चलते हर साल सोने की खरीदारी का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब बताया जा रहा है कि भारत में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) तक में 26.7 प्रतिशत तक बढ़कर 35.95 अरब डॉलर हो गया है.

स्वर्ण आयात का देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ता है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार आयात में वृद्धि का कारण मांग का बेहतर होना था. एक साल पहले की इसी अवधि में सोने का आयात 28.4 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2023 में इस बहुमूल्य धातु का आयात 156.5 प्रतिशत बढ़कर तीन अरब डॉलर का हो गया.

किस देश से सबसे ज्यादा आता है सोना

भारत में स्विट्जरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जहां से आयात की हिस्सेदारी लगभग 41 प्रतिशत है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (लगभग 13 प्रतिशत) और दक्षिण अफ्रीका (लगभग 10 प्रतिशत) का स्थान है. देश के कुल आयात में इस कीमती धातु की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से अधिक की है. फिलहाल सोने पर 15 प्रतिशत का आयात शुल्क लगता है. सोने के आयात में वृद्धि के बावजूद देश का व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) इस वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में अप्रैल-दिसंबर, 2022 के 212.34 अरब डॉलर के मुकाबले घटकर 188.02 अरब डॉलर रह गया.

भारत के बाद चीन सबसे बड़ा उपभोक्ता

चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है. सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. इस अवधि के दौरान रत्न एवं आभूषण निर्यात 16.16 प्रतिशत घटकर 24.3 अरब डॉलर रह गया. पिछले साल 26 दिसंबर को जारी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाते का घाटा तेजी से कम होकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक प्रतिशत या 8.3 अरब डॉलर रह गया. इसका मुख्य कारण व्यापारिक व्यापार घाटा कम होना और सेवा निर्यात में वृद्धि होना है. चालू खाते का घाटा तब होता है जब आयातित वस्तुओं और सेवाओं और अन्य भुगतान का मूल्य किसी विशेष अवधि में किसी देश द्वारा वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात और अन्य प्राप्तियों के मूल्य से अधिक हो जाता है.

क्या है आज सोने का भाव

मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये बढ़ गयी. इसके बाद, दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,050 रुपये हो गयी. वहीं, दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये चढ़कर 57,800 रुपये पर पहुंच गया है. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 63,050 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,200 रुपये, बेंगलुरु में 63,050 रुपये और चेन्नई में 63,760 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 57,800 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,950 रुपये, बेंगलुरु में 57,800 रुपये और चेन्नई में 58,450 रुपये है. दूसरी ओर, चांदी की कीमत 200 रुपये उछल गई है. आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 76,200 रुपये है.