

Gold & Silver Prices Fell : युध्द के बादल छंटने और शादी ब्याह के सीजन की खरीद कमजोर पड़ने से सोने-चांदी में गिरावट!
बाजार के जानकार बसंत पाल की रिपोर्ट
Indore : सोमवार बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। महज कुछ ही मिनटों में सोना करीब ₹2500 प्रति 10 ग्राम तक घट गया। वहीं, चांदी की कीमतों में भी ₹500 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए ₹96,420 रुपये और 22 कैरेट के लिए ₹88,320 रुपये है। चांदी का आज का भाव ₹96000 के करीब बताया जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी की आशंका के साथ ही पश्चिमी एशिया में तनाव घटने तथा रूस-यूक्रेन युद् के भी जल्द ही थमने के समाचारों से निवेशकों की क़ीमती धातुओं में बिकवाली बढ़ी है। भारत में पहले दौर के शादी ब्याह की ग्राहकी लगभग पूरी हो चुकी है आने वाले दिनों में बड़ी ख़रीदारी की उम्मीद कमजोर दिखाई देने से भी कीमती धातुओं पर दबाव बना है। इस गिरावट से निवेशक चिंतित हैं, वहीं विश्लेषकों का मानना है कि यह खरीदारी का सुनहरा मौका मान रहे हैं।
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में कमी आने और सीज फायर से भी निवेशकों का क़ीमती धातुओं में निवेश से मोहभंग हुआ है, आने वाले दिनों में कोई बड़ी खरीदारी का समय नहीं है वहीं ग्रामीण ग्राहकी का समय भी लगभग समाप्त होने वाला है, ऐसे में आगामी दिनों में सराफा बाजार में ग्राहकी कमजोर ही रहेगी और क़ीमती धातुओं के भाव में गिरावट का दौर दिखाई देगा।