Gold & Silver Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का रूख रहा
कारपोरेट और बिजलेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
यूक्रेन के मौजूदा संकट और बढ़ते मुद्रास्फीतिक स्तर से सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूते हुए तेजी से बढ़ रहा है। Gold और Silver में सुरक्षित निवेश के आकर्षण से क़ीमती धातुओं में निवेशकों का विश्वास क़ायम रहा।
रूस यूक्रेन युद्ध को तेरह दिन हो गए। इस दौरान सोना-चाँदी की क़ीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सोमवार देर शाम को जहां बाज़ार घट गए थे, मंगलवार को फिर बाज़ार तेज़ी के साथ खुले। दिनभर के कारोबार में भी घट-बढ़ बनी रही। मंगलवार देर शाम अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना 29 डॉलर और चाँदी 89 सेंट बढ़कर कारोबार कर रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 406 रुपए की बढ़त के साथ 53,812 रुपए प्रति 10 के भाव रहा।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,406 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 985 रुपये की बढ़त के साथ 71,297 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,312 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चाँदी में निरंतर घट-बढ़ बनी है। निवेशकों की दिलचस्पी सुरक्षित निवेश के कारण सोना चाँदी में क़ायम हैं।
Also Read: Ukraine-Russia War: यूक्रेन से मेहमान आये हैं,देखना कहीं नाराज न हो जायेें !
न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव शाम को 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,010 डॉलर प्रति औंस हो गया। सुबह के कारोबार में नरम रहने के बाद सोने की कीमतों में बढ़त जारी रही। इंदौर सराफा बाज़ार में शाम सात बजे सोना टंच 52,800, RTGS 55,300, केडबरी 52,700, RTGS 55,250, चाँदी टंच 68,600, RTGS 70,300, चाँदी पाट 68,500, RTGS 70,200 और सिक्के का 750 रुपए भाव रहा।