Gold Worth 3 Crore Seized : इंदौर के सराफा कारोबारी से 3 करोड़ का सोना जब्त!

सवा 5 किलो सोने के साथ जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने पकड़ा!

1931

Gold Worth 3 Crore Seized : इंदौर के सराफा कारोबारी से  3 करोड़ का सोना जब्त!

Jabalpur : पुलिस ने इंदौर के एक सराफा कारोबारी को सवा 5 किलो सोने के साथ पकड़ा। पुलिस के जब्त किए सोने का मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपए है। पुलिस ने जब्त सोना तथा पकड़े गए युवक को पड़ताल के लिए इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द किया। इस युवक का कहना का कहना है कि वो सैम्पल दिखाने आया था।

गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे सूचना मिली की एक युवक बैग में संदिग्ध सामान लेकर बायपास से शहर की तरफ आ रहा है। पुलिस को युवकों को त्रिपुरी चौराहे के पास ऑटो में बैठा मिला। युवक ने खुद का नाम सौरभ जैन (38 साल) इंदौर बताया।

WhatsApp Image 2023 10 16 at 21.51.15

युवक ने बैग की तलाशी देने से इंकार कर दिया। युवक को थाने लाकर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवरात थे। जिनका मूल्य 3 करोड़ रुपए से अधिक था। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सोने-चांदी के जेवरात का व्यापार करता है। स्थानीय व्यापारियों को जेवरात के सैम्पल दिखाने आया था। युवक जेवरात के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जेवरात व युवक को जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

WhatsApp Image 2023 10 16 at 21.51.24

पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल कराया तो 8 डिब्बों में 43 पैकेट में जेवर रखे थे। जेवर बरामद करने में गढ़ा टीआई ब्रजेश मिश्रा, एसआई अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र पटेल, एसएसटी के अधिकारी शुभम बिलोरिया, नितिन कुमार विश्वकर्मा, राजस्व विभाग के तहसीलदार भरत सोनी की भूमिका सराहनीय रही।