Gold Worth Rs 10 Cr Caught: रायपुर में 10 करोड़ रुपये का सोना पकड़ाया, 3 तस्कर गिरफ्तार

92
Gold Worth Rs 10 Cr Caught

Gold Worth Rs 10 Cr Caught: रायपुर में 10 करोड़ रुपये का सोना पकड़ाया, 3 तस्कर गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर : पुलिस ने उप चुनाव को देखते हुए आकस्मिक चेंकिग के दौरान अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव रायपुर में लगभग 12 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा है। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर में टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटा गांव स्थित रायपुर बस स्टैंड पर तीन युवकों के पास से बेग की तलाशी में पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई। तीन युवकों के बैग ज्वैलरी से भरे हुए थे।

Also Read: IAS Alka Tiwari: वरिष्ठ IAS अधिकारी अलका तिवारी हो सकती है झारखंड की अगली मुख्य सचिव

पुलिस के अनुसार 13 किलो वजनी सोना (ज्वैलरी) कीमत करीबन 10 करोड़ बताई गई है। इस संबंध में पुलिस ने इनकम टैक्स ,DRI को भी सूचना दी है।

दरअसल मामला बेहद नाजुक और संवेदनशील है। रायपुर में उप चुनाव है। बस स्टैंड का क्षेत्र भी दक्षिण विधानसभा में आता है जहां सभी दूर से आने वाले वाहनों की जांच बड़ी बारीकी से की जा रही है। उसी का परिणाम है पुलिस और अन्य विभागों द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Also Read: Death Due to Current: काली प्रतिमा जुलूस में करंट फैलने से तीन की मौत, कई झुलसे, 5 जबलपुर रेफर

पुलिस बस स्टैंड भाठागांव में आकस्मिक चेकिंग किया। चेकिंग दौरान बस स्टैंड में यात्री लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्रों के बैंगो की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस को 12 किलो 800 ग्राम का सोना मिला। इस मौके पर पुलिस ने तीनों से सोने के संबंध में पूछताछ की। इस पर तीनों ने गोल-मटोल जवाब देने लगे।

पुलिस ने सोने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की। इस पर किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही कराए गए। जिसके कारण बरामद सोने की सामग्री को सीलबंद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौपी गई है।

Also Read: Weather Update: महाराष्ट्र के पास नए चक्रवात का जन्म, MP में 21 तक बारिश के आसार