Good Initiative: सड़क हादसे में 20 साल के बेटे की मौत,मृत्यु भोज की जगह पिता ने बांटे हेलमेट,13वीं के दिन युवाओं को दिया संदेश..

332

Good Initiative: सड़क हादसे में 20 साल के बेटे की मौत,मृत्यु भोज की जगह पिता ने बांटे हेलमेट,13वीं के दिन युवाओं को दिया संदेश..

दमोह: जिले के जबेरा जनपद के चंडी चौपरा गांव के एक नौजवान संकेत सिंह लोधी की 15 जून को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बीस साल के संकेत सिंह अपनी दुकान से घर के मामूली दूरी के सफर पर हर रोज की तरह निकले ही थे कि गांव के रास्ते में अचानक उनकी बाइक स्लिप हो गई, सिर पर आई गंभीर चोट से पल भर में ही दुनिया छोड़ गए। हेलमेट न पहनने की वजह से सर पर चोट आई थी वही चोट संकेत की मौत की वजह बनी।

IMG 20240627 WA0014

पिता दौलत सिंह ने अपना बेटा संकेत तो खो दिया पर हादसे से एक संकल्प लिया कि और किसी का बेटा हेलमेट न पहनने की वजह से सड़क हादसे में ना मारा जाए। पिता ने बेटे के मृत्यु भोज की जगह नौजवानों को हेलमेट बांटे। पिता दौलत सिंह ने जबेरा जनपद के आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और श्रद्धांजलि सभा के दौरान सैकड़ों हेलमेट का वितरण कर दिया।

श्रृद्धांजलि सभा के दौरान हुए इस नेक काम की लोगों ने खूब सराहना की है।

यकीनी तौर पर अब ये कहा जा सकता है कि इस तरह की पहल न केवल लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि उन सड़क हादसों से भी बचाएगी जिसमे जान जाने का खतरा हो सकता है।