Good Initiative By NTPC: 6 गांव की 40 गरीब छात्राओं के लिए निशुल्क पढ़ाई का इंतजाम

567

Good Initiative By NTPC: 6 गांव की 40 गरीब छात्राओं के लिए निशुल्क पढ़ाई का इंतजाम

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के सेल्दा स्थित NTPC पावर प्लान्ट ने बालिका शिक्षा को लेकर एक अच्छी पहल की है। निर्धन और गरीब बालिकाओं को बेहतर और अच्छी गुणवत्ता शिक्षा को लेकर बीडा उठाया है। खास बात यह है की एनटीपीसी ने अब बालिका सशक्तिकरण अभियान का संकल्प लिया है। अभियान को लेकर खरगोन NTPC प्लांट ने आसपास के करीब आधा दर्जन गांव सेल्दा, डालची, बेडीपुरा, जामनिया सहित अन्य गांवो के गरीब बीपीएल परिवारों के करीब 40 से अधिक बालिकाओं को एनटीपीसी परिसर स्थित स्कूल में दाखिला करा कर उन्हें इंग्लिश मीडियम की निशुल्क पढ़ाई कारवाई जा रही है।

इन सभी बालिकाओं को कक्षा 5 वी से 10वी तक निशुल्क शिक्षा देने के साथ ही उनकी यूनिफार्म,किताब कापी,ट्रेक शूट,स्टेशनरी का खर्च भी एनटीपीसी उठा रहा है। गरीब परिवार की बच्चियां भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरो पर खड़ी हो सके। साथ ही स्कूल में इन बच्चियों को गुड टच बेड टच की जानकारी देने के साथ ही उन्हें कंप्यूटर और आर्ट एंड क्राफ्ट तथा स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी संचालित की जा रही है। सरकारी स्कूलो में पढने वाली ये बच्चियों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने उच्य और आधुनिक शिक्षा दी जा रही है।

इस वर्ष स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही 10 बच्चियां अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में पहुंची है। NTPC की इस सराहनीय पहल से बच्चियों के माता पिता के साथ ग्रामीण भी इस नेक पहल की सराहना कर रहे है।

NTPC के परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार कनोजिया का कहना है की एनटीपीसी खरगोन द्वारा आसपास के गांवो के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली निर्धन बच्चियों का चयन कर उन्हे परिसर में ही स्थित स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। साथ ही इन बच्चियों के लिए एक माह का होस्टल में रहकर समर कैंप भी आयोजित किया गया है। जहां हर तरह की गतिविधि सिखाई जा रही है। एनटीपीसी द्वारा इन सभी बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देंगे। वही बच्चियों की माताओं का कहना है कि पहले हमारी बेटियां सही से हिंदी भी बोल नही पाती थी लेकिन अब एनटीपीसी में अच्छी पढ़ाई से न केवल हिंदी बोल रही है बल्कि अंग्रेजी का भी ज्ञान प्राप्त कर रही है।

जबकि NTPC में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओ का कहना है कि हमें यहां निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। अब हम हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी और गणित की भी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। एनटीपीसी में रहकर हमे निशुल्क खाने पीने के साथ ही खेलकूद और कंप्यूटर का भी ज्ञान दिया जा रहा है। एक अन्य छात्रा का कहना है की गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ाई भी नही होती थी। वहां केवल हिंदी की ही पढ़ाई होती थी। लेकिन यहां पर अंग्रेजी और गणित की भी पढ़ाई करवाई जाती है। अब में अच्छी हिंदी बोलना भी सिख गई हूं।

 

तेज हवा-आंधी, बारिश ने मचाई तबाही,2 करोड़ रुपए से अधिक की सामग्री का नुकसान,6 गांव में 40 मकान प्रभावित 

Sexy Dance During Training In MP: टीचर मैडम का सेक्सी डांस चर्चा में, ट्रेनिंग के दौरान लगाए ठुमके