New Delhi: केंद्र सरकार की तरफ से प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में ब्याज ट्रांसफर कर दिया है। 6.47 करोड़ अकाउंट में यह पैसा भेज दिया गया है। लोगों के पास पैसा क्रेडिट होने को लेकर mobile पर मैसेज भी जाने लगा है।
आपके पीएफ खाते में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसद का ब्याज आ गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बताया कि उसने 6.47 करोड़ अकाउंट्स में ब्याज डाल दिया है। आप घर बैठे ऑनलाइन यह चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस मौजूद है।
अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और पीएफ अकाउंट है, लेकिन अभी तक ब्याज क्रेडिट होने का कोई मैसेज नहीं आया तो हम बता रहे हैं आपको आसान तरीका जिससे आप जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।
EPFO पोर्टल के जरिए करें चेक
कर्मचारी अपने पीएफ की पासबुक देखने के लिए EPFO पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कर्मचारियों के पास UAN होना चाहिए और इसका एक्टिवेट होना भी जरूरी है। सबसे पहले, कर्मचारियों को EPFO पोर्टल पर जाना होगा।
इसके बाद व्यक्ति को ‘Our Services’ टैब के नीचे ‘For Employees’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर, आपको ‘Services’ कॉलम के नीचे ‘Member Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगले पेज पर, अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा की डिटेल्स को डालें और लॉग इन पर क्लिक करें।
देखिए इस बारे में EPFO का ट्वीट-
6.47 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21. Next update on 15-11-2021. @LabourMinistry @esichq @PIB_India @byadavbjp @Rameswar_Teli @wootaum
— EPFO (@socialepfo) November 12, 2021