Good News : जैसलमेर कलेक्टर से किसी अच्छी खबर का इंतजार कीजिए!
Jaisalmer : इस जिले के कलेक्टर जल्दी ही बदले जा सकते हैं। क्योंकि, वर्तमान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मैटरनिटी लीव के लिए अप्लाई किया है। टीना प्रेंग्रेट हैं और उन्होंने छुट्टी मांगी है। आईएएस टीना डाबी और आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल को शादी की थी। यह IAS टीना डाबी की दूसरी शादी थी।
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान कलेक्टर टीना डाबी के स्थान पर नए कलेक्टर की नियुक्ति हो सकती है। क्योंकि, जैसलमेर कलेक्टर गर्भवती है इसके बावजूद वे जिले में व्यवस्थाएं संभाल रही हैं। उन्होंने अब मैटरनिटी लीव के लिए पत्र लिखा है। देश में कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश का प्रावधान है। टीना डाबी और प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल को मराठी रीति-रिवाज से शादी की थी।
कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला ने टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था। जिसे सुन उनके चेहरे पर मुस्कान भी आई थी। बुजुर्ग महिला को सूचना मिली थी कि टीना डाबी प्रेग्नेंट हैं। इस पर टीना डाबी ने कहा था कि अगर बेटी भी हो जाए तो भी बहुत बढ़िया है। टीना डाबी ने सभी महिलाओं को समझाते हुए कहा कि लड़का-लड़की दोनों में कोई नहीं होता है, वह दोनों एक ही हैं।