Google Hack : बेगूसराय के ऋतुराज ने गूगल को हैक किया

गूगल के अधिकारियों को उनके सर्च इंजन की खामी बताई

1310

Begusarai (Bihar) : बिहारियों का जलवा बेजोड़ है। हर मामले में बिहारी ऐसा कुछ कर दिखाते हैं, जिसकी जमकर तारीफ होती है। बेगूसराय जिले के ऋतुराज चौधरी IIT Manipur में BTech सेकंड ईयर के छात्र हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे मशहूर सर्च इंजन Google में खामी ढूंढ निकाली और उसे 0.59 सेकंड तक हैक भी कर दिया। ऐसा करने के बाद उसने गूगल को इसकी जानकारी भेजी तो, वहां के अधिकारियों ने भी माना कि उनकी साइट में ये बड़ी चूक है। इसका फायदा कोई भी ब्लैक हैट हैकर उठा सकते हैं।

ऐसे में गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए, उसे ‘गूगल हाल आफ फेम अवार्ड’ (Google Hall of Fame Award) से नवाजा है। बेगूसराय के मुंगेर गंज निवासी व्यवसायी राकेश कुमार चौधरी के बेटे ऋतुराज पढ़ाई के साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से शोध कर रहे हैं। उनकी बग हंटिंग फिलहाल P-2 के फेज में है। जैसे ही वे पी-0 पर पहुंचेगी उसे गूगल उन्हें इनाम देगी। साथ ही इससे उन्हें भविष्य में काफी फायदा मिलेगा। यह भी जानकारी मिली कि ऋतुराज चौधरी को Google ने 3 करोड़ सालाना का ऑफर लेटर भी दिया है।

WhatsApp Image 2022 02 04 at 4.25.05 AM

ऋतुराज ने इस संबंध में बात करते हुए बताया कि गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है, परंतु उसके साइट पर ब्लैक हैट हैकर्स एक रास्ते से हमला कर सकते थे। जिसे उन्होंने ढूंढकर गूगल को रिपोर्ट किया। इसके बाद कंपनी उसमें सुधार कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) में खास दिलचस्पी थी। ऐसे में उन्होंने घर वालों से इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की इजाजत मांगी और फिर इस काम में लग गए।

उन्होंने कई सॉफ्टवेयर में बग ढूंढे और उसे रिपोर्ट किया। इस क्रम में उन्होंने कुछ बड़ा करने का सोचा और गूगल में बग ढूंढने में सफलता हासिल की।

बेटे की उपलब्धि पर पिता राकेश चौधरी ने कहा कि बेटे की इस सफलता से हम काफी खुश है। आगे वो और भी बेहतर करेगा जिससे देश को साइबर क्राइम (Cyber Crime) के खिलाफ लड़ने में मदद मिलेगी।