Goon Demanding 2 lakh Rupees : गुण्डे के खौफ से घर से नहीं निकल रहे सरपंच प्रतिनिधि

मामला गुण्डे द्वारा दो लाख की मांग कर धमकाने का

1121

Goon Demanding 2 lakh Rupees : गुण्डे के खौफ से घर से नहीं निकल रहे सरपंच प्रतिनिधि

Ratlam : जिले में गुण्डे बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। अपनी धाक जमाने के लिए कहीं जमीन पर कब्जा करते हैं तो कहीं धमकाकर रुपयों की मांग और अवैध वसूली करना।
ऐसा ही मामला जिले के सैलाना ग्राम के सकरावदा में आया हैं।जिसमें गुण्डे दिनेश उर्फ गजनी पिता बापू गुर्जर ने बोदिना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बद्रीलाल पाटीदार को मोबाइल लगाकर धमकाया और दो लाख रुपए की मांग की।दिनेश गुर्जर ने बद्रीलाल को कॉल कर कहा कि मैं जिसका बताऊं उसको दो लाख रुपए भेज देना नहीं तो तुझे जान से हाथ धोना पड़ेगा।

IMG 20230513 WA0050

बोदिना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार (44) ने सैलाना थाना पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।जिसमें बताया कि मैं दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर निवासी सकरावदा को पहले से जानता हूं।जो बदमाश हैं और लोगों को डराता धमकाता रहता हैं। 6 मई 2023 को दोपहर 1 बजे उसने मुझे कॉल किया उसने कहा कि मैं सकरावदा वाला गजनी गुर्जर बोल रहा हूं। मुझे दो लाख रुपए चाहिए, आजकल मेरी दादागिरी चल रही हैं और मैं अवैध वसूली का काम कर रहा हुं।तुझे देना हैं या नहीं यह मुझे मंगलवार तक बता देना और सुन तुझे जहां भी मेरी शिकायत करनी हैं कर देना।फिर 9 मई मंगलवार के दिन उसने फिर मुझे दूसरे नंबर से कॉल किया और बोला कि मैंने जो दो लाख रुपए मांगे थे उनका क्या हुआ।इस पर मैंने कहा कि रुपए की व्यवस्था नहीं हुई है।तुम मुझे अनावश्यक रूप से परेशान क्यों कर रहे हो इस पर गजनी ने कहा- तु मुझे जानता नहीं है कहते हुए गालियां देने लगा।उसने कहा कि जल्दी से जल्दी मैं जहां कहुं वहां रुपए भिजवा देना नहीं तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।

इससे मैं घबरा गया और तब से घर से निकलना बंद कर दिया था।यह बात मैंने पूर्व सरपंच रही मेरी पत्नी ललिता बाई को दी और फिर हम रिपोर्ट लिखवाने आए हैं।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबीश दी गई है बहुत जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली करने वालों से कोई घबराए नहीं और पुलिस को सूचना दें।ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*अय्यूब खान*
*थाना प्रभारी सैलाना*