गारमेंट्स शॉप पर हफ्ता वसूली करने पहुंचे गुंडों ने 2 युवकों को किया घायल!

2605

गारमेंट्स शॉप पर हफ्ता वसूली करने पहुंचे गुंडों ने 2 युवकों को किया घायल!

अपराधियों ने 15 दिनों में दूसरी वारदात को दिया अंजाम!

Ratlam : शहर में गुंडों के हौसले बुलंद हैं आदतन अपराधियों की नाक में नकेल कसने के लिए पुलिस के इंतजामात निरंकुश साबित हो रहे हैं। अपराधी बैखोफ अपने अपराध को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। बीते कल दोपहर 2-30 बजे शहर के त्रिवेणी क्षेत्र निवासी 1 युवक को नगर निगम के सामने स्थित कॉलेज परिसर में 8 गुंडों ने धमकाया और बेरहमी से उसे मारकर घायल कर दिया था और भाग निकले थे। मामले की एफआईआर युवक के परिजनों ने गुंडों के भय की वजह से नहीं कराई थी ऐसे में गुंडों के हौसले बढ़ते जाते हैं।

WhatsApp Image 2024 06 16 at 19.01.02 1

इसके साथ ही बीते कल शहर के थाना माणकचौक से महज 4 सौ मीटर की दुरी पर 15 दिनों में 1 गारमेंट्स शॉप पर गुंडों ने उत्पात मचाया और 2 युवकों पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया।

इसी गारमेंट्स शॉप जय महावीर कलेक्शन पर बीते 10-12 रोज पहले गुंडों ने हमला किया था, हमले में व्यापारी अरविन्द सेवनिया के बेटे और शाप के कर्मचारी को पीटते हुए दुकान को तहस-नहस कर दी थी। उसी शॉप पर बीती रात 9 बजे 2 गुंडे अपने अन्य साथियों को लेकर शॉप पर पहुंचे और शॉप मालिक अरविन्द सेवनिया जो शॉप के ऊपर ही रहते हैं, को बुलाया और 20 हजार रुपए की मांग की।

WhatsApp Image 2024 06 16 at 19.01.02 2

अरविन्द द्वारा रुपए देने से मना किया तो गुंडे विवाद करने पर उतारू हो गए। अरविन्द ने मौके पर उसके भाई संजय (लोंचा) को बुलाया तो गुंडों ने उससे भी विवाद करते हुए उसके सिर में वार किया ओर उसके साथ आए रितेश वैरागी को भी घायल कर दिया। घायल रात्रि 10-30 बजे माणकचौक थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी गौरव पिता यशवन्त मोदी निवासी राजबाग, अक्षय पडियार तथा उनके अन्य 3 साथियों के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506,34 भादंवि में अपराध दर्ज किया। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।