Government Suspends Deputy Commissioner: शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त सस्पेंड
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के उपायुक्त प्रज्ञान सेठ को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि उपायुक्त प्रज्ञान द्वारा प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के अध्यापन हेतु कोचिंग संस्थानों की चयन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं किए जाने के फल स्वरुप छात्र-छात्राओं एवं पालकों से संस्थाओं के अध्ययन कार्य को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा आंदोलन किया गया जिससे विभाग की छवि धुमिल हुई है। उन्हें सौंपे गए विभागीय योजनाओं के पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के संबंध में प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी पाया गया है।
अतः श्री प्रज्ञान सेठ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय आयुक्त कार्यालय बस्तर संभाग जगदलपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।