Government Suspends IAS Officer: रिश्वतखोरी के आरोप में 2006 के IAS अधिकारी निलंबित

144
Government Suspends IAS Officer

Government Suspends IAS Officer: रिश्वतखोरी के आरोप में 2006 के IAS अधिकारी निलंबित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के CEO और लखनऊ के पूर्व जिला मजिस्ट्रेट भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया।

यह कार्रवाई तब की गई जब पता चला कि अधिकारी ने अपने कर्मचारी के माध्यम से राज्य में सोलर प्लांट लगाने के लिए एक उद्योगपति से 5% कमीशन मांगा था। एसटीएफ द्वारा गुरुवार को गोमती नगर थाने में प्रकाश और उनके क्लर्क निकंत जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Also Read: BJP President is Now in Navratri : प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा अब नवरात्रि में, घोषणा में देरी होने से दावेदारों की संख्या बढ़ी!

एक उद्योगपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि IAS अधिकारी द्वारा सोलर प्लांट लगाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है, लेकिन कमीशन न मिलने के कारण प्लांट रुक गया। खबर है कि कर्मचारी ने पुलिस के सामने अभिषेक प्रकाश द्वारा मांगे गए कमीशन की बात कबूल कर ली है।

IAS अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। अभिषेक प्रकाश वर्तमान में औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ हैं।

बता दे कि इससे पहले लखनऊ नोड में डिफेंस कॉरिडोर में जमीन आवंटन में IAS अधिकारी के खिलाफ 20 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था।

Also Read: X Dragged the Govt to Court : एलन मस्क की ‘एक्स’ ने भारत सरकार के मनमाने सेंसरशिप को अदालत में चुनौती दी!