Government Transfers ASP’s In MP: मध्यप्रदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले

1661
New Posting Of Tehsildar's

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक दर्जन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत सीताराम एडिशनल एसपी मानव अधिकार आयोग भोपाल को टीकमगढ़ का एडिशनल एसपी बनाया गया है।

मुन्ना लाल चौरसिया एडिशनल एसपी टीकमगढ़ को मानव अधिकार आयोग भोपाल, जितेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से श्योपुर, समर वर्मा जबलपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर,दिनेश कुमार कौशल एडिशनल एसपी जोन 4 भोपाल से एआईजी मुख्यालय भोपाल, रेखा धर्मेंद्र सिंह एडिशनल एसपी उमरिया से एसपी AJK रेंज जबलपुर, शिव कुमार वर्मा एडिशनल एसपी रीवा से सिंगरौली, प्रेमलाल कुर्वे एडिशनल एसपी श्योपुर से एडिशनल एसपी झाबुआ, गजेंद्र सिंह वर्द्धमान हरदा से एडिशनल एसपी ग्वालियर, राजेश्वरी महोबिया एडिशनल एसपी PHQ से एडिशनल एसपी हरदा, प्रतिपाल सिंह एआईजी PHQ भोपाल से एडिशनल एसपी उमरिया, अनिल कुमार सोनकर एएसपी सिंगरौली से रीवा तबादला किया गया है।

WhatsApp Image 2022 06 18 at 4.38.37 PM