Government Transfers IFS Officers: 7 IFS अधिकारियों के तबादले

822

Government Transfers IFS Officers: 7 IFS अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय वन सेवा के 7 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

IMG 20230103 WA0157

अजय कुमार पांडे वन संरक्षक रायसेन को छतरपुर, प्रदीप कुमार मिश्रा डीएफओ बुरहानपुर को डीएफओ देवास, बृजेश कुमार वरकडे डीएफओ दक्षिण बालाघाट को डीएफओ बुरहानपुर, सुधांशु यादव डीएफओ सागर से डीएफओ शिवपुरी, श्रीमती मीना कुमारी डीएफओ शिवपुरी से डीएफओ दक्षिणी बालाघाट, अब्दुल अलीम अंसारी डीएफओ अनूपपुर से डीएफओ नौरादेही वन मंडल सागर, सुशील कुमार प्रजापति डीएफओ हरदा से डीएफओ अनूपपुर पदस्थ किए गए हैं।