दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दधीचि पुरस्कार देगी सरकार,4 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार

38

दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दधीचि पुरस्कार देगी सरकार,4 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार

भोपाल: राज्य में दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं और समाजसेवियों को महर्षि दधीचि पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाएंगे। पुरस्कार के रुप में संस्थाओं को दो लाख और व्यक्तिगत श्रेणी में प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

जिन चार श्रेणियों में यह पुरस्कार दिए जाएंगे उनमें दृष्टिबाधित और कम दृष्टि वाले, बहरे और कम सुनने वाले, लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग मुक्त, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित, मस्कुलर डिस्ट्राफी पीड़ित वर्ग के लोग शामिल होंगे उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। चौथी श्रेणी में आॅटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, मानसिक बीमारी और बहुदिव्यांगता श्रेणी में दधीचि पुरस्कार दिया जाएगा। इन श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को संस्थागत पुरस्कार के रुप में प्रत्येक श्रेणी में दो लाख रुपए और व्यक्तियों को व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में एक लाख रुपए वर्ष 2023-24 के लिए दिया जाएगा।

महर्षि दधीचि पुरस्कार प्रदाय करने के लिए आवेदन चार फ रवरी तक आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय को भेजे जा सकेंगे। आवेदन के साथ व्यक्ति और संस्थाओं को पिछले दस वर्षो के में दिवयांगता के क्षेत्र में राज्य स्तर, संभाग स्तर और जिला स्तर पर किए गए कार्यो का विवरण और दस्तावेज देने होंगे। इन कार्यो से कितनी हितग्राही लाभान्वित हुए इसकी जानकारी भी देना होगा। वहीं व्यक्ति और संस्था के प्रयास से लाभान्वित होंने वाले दिव्यांगजनों की संख्या जिन्होंने विशेष दक्षता सम्मान प्राप्त किया हो उनके नाम, निवास का पता और विवरण भी देना होगा। दिव्यांगता के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य में किन किन संस्थाओं से विभागों से सहयोग प्राप्त किया उसका ब्यौरा भी देना होगा। संस्था का नाम एवं पता, संस्था कब से कार्यरत है और प्राप्त मासिक आय की जानकारी भी आवेदन के साथ देना होगा। क्षेत्र के जो दो प्रतिष्ठित नागरिक आवेदक को जानते हो उनकी जानकारी भी आवेदन के साथ देना होगा। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कोई संस्था आवेदक संचालित करता हो, उसे पूर्व में दिव्यांगता का कोई पुरस्कार प्राप्त हुआ हो, समाज सेवा के अन्य क्षेत्र में यदि कोई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो तो उनका ब्यौरा भी देना होगा। आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित चल रहा है तो उसका विवरण भी देना होगा।