सरकार की निशुल्क व्यवस्था लेकिन देना पड़ते हैं पैसे, क्या है माजरा

627

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- नंदगांव निवासी युवक का आरोप जिला अस्पताल में हड्डी फ्रेक्चर होने पर कच्चा पट्टा लगाने के लिए देना पड़ता है शुल्क, सिविल सर्जन बोले निःशुल्क व्यवस्था है अगर किसी ने लिए है तो होगी कार्यवाही

Badwani:स्वास्थ सुविधाओं को लेकर सरकार और प्रशासन लाख दावे करें लेकिन हकीकत इससे कहीं परे है जो देखने को मिली जिला अस्पताल बड़वानी में जहाँ न कोई देखने वाला है न ही कोई सुनने वाला, ऐसे में दादी को लेकर आया एक पोता खुद ही स्ट्रिंग ऑपरेशन कर यहाँ के हालात बता रहा है|

नंदगाँव निवासी रूपेश अवासिया ने आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि उसकी दादी का हाथ फ्रेक्चर हो गया था जिसे वो जिला अस्पताल लेकर आया जहाँ उसे डॉक्टर ने जांच के बाद कच्चा पट्टा लगवाकर आने का बोला| लेकिन जब वो पट्टा लगवाने गया तो वहाँ उससे 50 रुपये मांगे गए जो देने के बाद ही पट्टा लगा लेकिन रूपेश ने देखा कि पैसे देने वाला वो अकेला नहीं है, यहाँ सभी से पैसे लिये जा रहे हैं जिस पर उसने पैसे देते खुद का वीडियो बनवाकर मीडिया को सौंप दिया|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, रुपेश अवासिया (नंदगाँव निवासी)-

 

वहीं जब सिविल सर्जन से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रसीद सिर्फ रोगी कल्याण समिति की कटती है, जिसकी रसीद दी जाती है| अगर किसी ने व्यक्तिगत रुपये लिए हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सिविल सर्जन-