Governor Health Update : राज्यपाल कोरोना पोजेटिव, लंग संक्रमण, ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा!

1346

Governor Health Update : राज्यपाल कोरोना पोजेटिव, लंग संक्रमण, ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा!

Bhopal : भोपाल स्थित AIIMS में भर्ती प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात 9 बजे राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एडमिट कराया गया था। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी।

AIIMS के रविवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्यपाल के Lungs में इंफेक्शन पाया गया है, उनका इलाज लगातार जारी है। उन्हें फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

शनिवार से अस्पताल में भर्ती
डॉक्टरों ने बताया कि राज्यपाल मंगू भाई को पिछले 2-3 दिनों से बुखार और जुकाम बना हुआ था। इससे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। जब शनिवार रात हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक जब राज्यपाल पटेल भर्ती हुए थे तब उनको बुखार था। उनका बॉडी टेम्प्रेचर 101 डिग्री फॉरेनहाइट दर्ज किया गया था। ह्रदय गति 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत दर्ज की गई थी। यही वजह थी कि डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट देकर इलाज शुरू किया था। इसके बाद उन्हें कोरोना ने चपेट में ले लिया है।
मुख्यमंत्री ने AIIMS पहुंचकर रविवार को राज्यपाल मंगू भाई की सेहत के बारे में जानकारी ली। CM ने AIIMS के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह से मिलकर राज्यपाल के उपचार के संबंध में जानकारी ली।

मध्य श्रेत्रीय परिषद की बैठक: MP सरकार आतंरिक सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगी