राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन पचमढ़ी में एक करोड़ 12 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

2279

राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन पचमढ़ी में एक करोड़ 12 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास खबर*

नर्मदापुरम 15 अगस्त ,2023/राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों एवं बच्चों को एक करोड़ 12 लाख रूपये से अधिक के नवनिर्माण की सौग़ात दी। राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित 4 एच-टाइप आवास और 50 बिस्तरों के ट्रांजिट हॉस्टल के लिए भोजनकक्ष तथा रसोईघर का लोकार्पण किया।

WhatsApp Image 2023 08 15 at 16.14.43 1

राजभवन कण्ट्रोलर शिल्पी दिवाकर ने बताया की राजभवन पचमढ़ी के कर्मचारियों के लिये बनाये गये 4 नए एच- टाइप आवास की कुल लागत 94 लाख 51 हज़ार रुपये है। प्रत्येक आवास का क्षेत्रफल 55 वर्ग मीटर है और आवास में 2 कमरे बाल्कनी, मल्टीपरपज हॉल, किचन तथा इंडियन एवं वेस्टर्न शैली के एक-एक टॉयलेट निर्मित किए गए हैं। उन्होंने बताया भोजन कक्ष एवम् रसोईघर की कुल लागत 18 लाख से अधिक है, जो 350 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने हैं। नए भोजन कक्ष के निर्माण से 50 बच्चों को एक साथ भोजन की सुविधा हो उपलब्ध गई है।

 

WhatsApp Image 2023 08 15 at 16.21.17

उल्लेखनीय है कि स्कूली बच्चों के अध्ययन दल के लिए पचमढ़ी में निःशुल्क डोरमेट्री की एकमात्र सुविधा राजभवन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

राज्यपाल की पत्नी श्रीमती नर्मदाबेन पटेल, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, सचिव एवं सदस्य जनजाति प्रकोष्ठ श्री बी.एस. जामोद, राज्यपाल के परिसहाय श्री अतुल शर्मा, राज्यपाल के ओ.एस.डी. श्री अरविन्द पुरोहित, श्री विपुल पटेल, नियंत्रक श्रीमती शिल्पी दिवाकर, सुरक्षा अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चावड़ा, राज्यपाल के परिजन, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।