Governor Sick : राज्यपाल मंगूभाई पटेल सोमवार को अचानक बीमार, AIIMS में भर्ती कराया गया!

उन्हें वायरल फीवर की शिकायत के बाद एडमिट किया गया!

248

Governor Sick : राज्यपाल मंगूभाई पटेल सोमवार को अचानक बीमार, AIIMS में भर्ती कराया गया!

Bhopal : राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है, जहां विशेष डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल को तेज बुखार के चलते आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में भर्ती कराया गया है। सोमवार को उन्हें अचानक तेज बुखार आ गया। इसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां डाक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें वायरल फीवर की शिकायत के बाद एडमिट किया गया है। एम्स में राज्यपाल के भर्ती होने के कारण अस्पताल के बाहर सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

मंगूभाई पटेल को अगस्त 2022 में भी बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय भी डाक्टरों ने वायरल बताया था। उन्हें कुछ समय के लिए आक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था।