Governor’s PS Transferred: PS को हटाकर अब राजभवन में ACS पदस्थ 

888

Governor’s PS Transferred: PS को हटाकर अब राजभवन में ACS पदस्थ 

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की प्रमुख सचिव राखी गुप्ता को हटा दिया है। उनके स्थान पर अब एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को राजभवन में पदस्थ किया गया है।

राखी गत नवंबर 13 को ही राजभवन में प्रमुख सचिव पदस्थ की गई थी लेकिन अब उनका तबादला कर खेल और युवा मामलों का प्रमुख सचिव बनाया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी काकुमनु शिवा प्रसाद को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग में अपर मुख्य सचिव और फाइनेंशियल कमिश्नर का काम भी देखते रहेंगे।