Govinda in Dewas : पशु आहार के विज्ञापन की शूटिंग करने गोविंदा आए!

अभिनेता को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी, किसी को नहीं आने दिया!

626

Govinda in Dewas : पशु आहार के विज्ञापन की शूटिंग करने गोविंदा आए!

Dewas : एक पशु आहार के विज्ञापन की शूटिंग के लिए फिल्म एक्टर गोविंदा सोमवार को देवास के हाटपिपलिया के पास जामगोद गांव पहुंचे। जामगोद के एक फॉर्म हाउस में उन्होंने इस प्रोडक्ट की शूटिंग की। गोविंदा को देखने के लिए यहां लोगों का जमावड़ा लग गया। लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी फॉर्म हाउस के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

IMG 20230515 WA0099

गोविंदा इस पशु आहार की शूटिंग के लिए विशेष तौर पर आज सुबह ही यहां आए हैं। यह प्रोडक्ट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक पशु आहार कंपनी का है। गोविंदा इस प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। जानकारी मिलते ही उनके फैंस सुबह से ही उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन शूटिंग की व्यस्तता के चलते गोविंदा उन्हें समय नहीं दे पाए।