Govinda Injured : अपनी ही रिवाल्वर की गोली लगने से गोविंदा घायल, पैर में गोली लगी!

जानिए, कैसे और कब लगी गोली!

1331

Govinda Injured : अपनी ही रिवाल्वर की गोली लगने से गोविंदा घायल, पैर में गोली लगी! पी!

Mumbai : गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई। गोविंदा आज सुबह 4.30 बजे अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी गोविंदा के लाइसेंसी बंदूक से मिस फायर हो गया, जिसमें गोविंदा का पैर में गोली लगी है।

पुलिस के मुताबिक गोविंदा खतरे के बाहर हैं। उन्हें सीआरआइटीआई केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। गोविंदा के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है। घटना सुबह की है। गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि वे अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी गलती से मिस फायर हो गया।