
Govinda & Sunita are not Getting Divorced : गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफ़वाह पर विराम, कहा कि ये महज अफवाह!
आज दोनों ने साथ में गणपति बप्पा का स्वागत किया!
Mumbai : जाने-माने फ़िल्म एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। तलाक की खबरों के बीच अब सुनीता ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगाया। सुनीता आहूजा ने न सिर्फ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई, बल्कि यह भी खुलासा किया कि गोविंदा उन्हें प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं।
सुनीता आहूजा और गोविंदा मैचिंग आउटफिट पहने एक साथ नजर आए और बड़े धूमधाम से अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। जहां सुनीता चटक बरगंडी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं गोविंदा ने उनके साथ ट्विनिंग करते हुए लाल कुर्ता-पायजामा और गले में गोल्डन दुपट्टा पहना हुआ था।

एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा कि जब गोविंदा मुझे प्यार से सोना कहते हैं, तो मैं पागल हो जाती हूं। यही एक शब्द मुझे बेहद खास महसूस करवाता है। सुनीता की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। फैंस भी इस कपल की बॉन्डिंग और मजेदार केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
तलाक की अफवाहों पर विराम
कुछ समय से गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके बाद दोनों के अलग रहने और बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर भी बातें उठीं। अब सुनीता ने साफ कर दिया है कि उनके और गोविंदा के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि 38 साल की शादी के बाद भी उनका रिश्ता अटूट है और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।

बॉन्डिंग पर फैंस ने लुटाया प्यार
गोविंदा और सुनीता की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। दोनों की शादी को 38 साल पूरे हो चुके हैं और समय-समय पर उनके बीच की ट्यूनिंग सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। तलाक की अफवाहों के बीच अब इस कपल का रोमांटिक खुलासा फैंस के लिए अच्छी खबर से कम नहीं है।





