

Govt Suspends Deputy Collector: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निलंबित, जानिए वजह
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोरबा के डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि 2021 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रमोटी अधिकारी कुर्रे को, जब वे अभनपुर जिला रायपुर में तहसीलदार थे, द्वारा रायपुर विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकोनामिक कॉरिडोर का सड़क निर्माण के अनुविभाग अभनपुर अंतर्गत भारतमाला परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रभावित भूमि का अवैध रूप से खाता विभाजन एवं खसरों के आवंटन की कार्रवाई की गई जिससे निजी भूस्वामियों को वास्तविक मुआवजा राशि में वृद्धि हुई है। इससे शासन को आर्थिक क्षति हुई है।
तत्कालीन तहसीलदार और वर्तमान में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कोरबा कुर्रे का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम में निहित प्रावधानों के अनुरूप न होकर कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है।
ऐसी स्थिति में राज्य शासन द्वारा शशिकांत कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में शशिकांत कुर्रे का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।