GPF Scam: जेल में हुए 15 करोड़ के जीपीएफ घोटाले का मास्टर माइंड UP से गिरफ्तार
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । मध्यप्रदेश के जिला उज्जैन स्थित केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 68 जेलकर्मियों के जीपीएफ फंड में सेंध लगाकर 15 करोड़ का गबन घोटाला करने वाला फरार मास्टरमाइंड रिपूदमन सिंह उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. रिपूदमन की गिरफ्तारी के बाद 15 करोड़ के गबन के इस संगीन मामले में पुनः पूछताछ के लिए पुर्व जेल अधिक्षक उषा राज को भी पुलिस द्वारा इंदौर के एक चिकित्सालय से लाया गया है ।
भैरवगढ़ जेल में जेल अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ फरार मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल उसके भाई, (सांवेर थाना पुलिस में आरक्षक) आदर्श प्रताप को साथ लेकर उत्तरप्रदेश गया था । पुलिस दल में शामिल एसआई रविंद्र कटारे, बल्लू मंडलोई सहित 5 पुलिस कर्मियों ने रिपूदमन को उत्तरप्रदेश के बनारस स्थित गांव से गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है । गौरतलब है कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने रिपूदमन की गिरफ्तारी पर 5000 रु का इनाम घोषित किया था ।
घोटाले के मास्टर माइंड रिपूदमन के पकड़ाने के बाद अब इस घोटाले की परते खुलेंगी, घोटाला कब से और कैसे किया जा रहा था ? कौन कौन इसमें शामिल हैं उनके भी नाम सामने आएंगे । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिपूदमन से पूछताछ के बाद गबन में शामिल और भी कई लोगों की गिरफ्तारियां होना संभावित है ।