
Grab the Drug : इस साल अभी तक क्राइम ब्रांच ने 62 आरोपियों से एक करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ पकड़ा!
Indore : शहर में अपराधिक घटनाओं के साथ मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त भी लगातार बढ़ती जा रही है। सप्ताह में दो से तीन केस इस मामले में दर्ज होते हैं। राजस्थान, मंदसौर, नीमच से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ आ रहा है। कुछ माह पहले सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में पुलिस का अभियान लगातार तेज हो रहा है।
शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच ने बीते पांच महीनों में बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से अब तक लगभग 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अलग-अलग मामलों में अब तक 7 लाख 18 हजार रुपये की कीमत का गांजा, 977 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी बाजार कीमत लगभग 90 लाख 75 हजार रुपये है, 23 लाख 43 हजार की ब्राउन शुगर और 18 लाख 90 हजार की अल्फा जुल्म टैबलेट्स बरामद की गई हैं। इन सभी को 62 आरोपियों से जब्त किया गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी है। अब पुलिस मादक पदार्थ बेचने वालों की सम्पत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पर भी काम शुरू करने वाली है।
तुरंत पुलिस को सूचना दें
डीसीपी का कहना है कि इंदौर में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर नशे का कारोबार होता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।





