Gram Panchayat Secretary Suspended: ग्राम पंचायत खेड़ी के सचिव निलंबित

683
Nurse Suspend

Gram Panchayat Secretary Suspended: ग्राम पंचायत खेड़ी के सचिव निलंबित

धार: जिले में तिरला जनपद के खेड़ी ग्राम के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा आज विकासखंड तिरला का भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्रामीणजनों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत खेड़ी के सचिव श्री रामप्रसाद राठौड़ ग्राम पंचायत में अधिकांश अनुपस्थित रहते है एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविर में अनुपस्थित रहने से मृत्यू प्रमाण-पत्र जारी नहीं हुए है, जो कि गंभीर एवं अनुशासनहीनता बरती गई है। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा ने सचिव श्री रामप्रसाद राठोड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत डही नियत किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।