पोते ने अपने ही दादा की कर दी हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

2207

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-जमीन नाम पर नहीं करने से नाराज पोते ने कर दी अपने ही दादा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पानसेमल पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुवे पोते को लिया हिरासत में

बड़वानी- पानसेमल थाना क्षेत्र के ग्राम मनकुई में 26 जनवरी को तालाब में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक के सिर में चोट के निशान थे जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

 

पानसेमल थाना प्रभारी लखनसिंह बघेल ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपी गोविंद पिता गंगाराम जो मृतक का पोता है, उस पर संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दादा के पास डेढ़ एकड़ जमीन है जिसे अपने नाम पर करने के लिए बार-बार दादा से कहता था लेकिन दादा जमीन नाम पर नहीं कर रहे थे।

दादा को रास्ते से हटाने के लिए और जमीन हड़पने के लिए उसने 25 जनवरी की रात 9:00 बजे तालाब के पास दादा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और सूखे तालाब में शव को फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कर ली है वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।