Greenfield Expressway : सिर्फ 17 घंटे में दिल्ली से कोलकाता पहुंचने का रास्ता बनना शुरू!

तीन राज्यों से गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे, 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य!

910

Greenfield Expressway : सिर्फ 17 घंटे में दिल्ली से कोलकाता पहुंचने का रास्ता बनना शुरू!

New Delhi : देश को एक और एक्सप्रेस-वे मिलेगा। तीन राज्यों से होकर गुजरने वाला यह रास्ता वाराणसी से कोलकाता तक जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के लिए सीमांकन का शुरुआती काम भी शुरू हो गया। इसे 2026 तक पूरा करने की तैयारी है। तब सड़क के जरिए दिल्ली से कोलकाता 17 घंटे में पहुंच जा सकेगा।

दिल्ली से वाराणसी की सड़क मार्ग से यात्रा 10 घंटे से कुछ ज्यादा वक्त में ही संभव हो गई है। पूर्वांचल, लखनऊ-आगरा और यमुना एक्सप्रेस-वे के कारण यह संभव हो सका। अब अधिकारियों का कहना है कि 2026 तक वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाएगा। एक बार इसका काम पूरा हो गया, तो 690 किमी की दूरी घटकर 610 किमी रह जाएगी और यात्रा का समय 6 से 7 घंटे कम होगा।

किन शहरों को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में सितंबर 2021 में मीटिंग हुई थी जिसमें वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली थी। इस एक्सप्रेस-वे को दिल्ली से कोलकाता के बीच पड़ने वाले प्रमुख शहरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के मोहनिया, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद, गया जबकि झारखंड के चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो, धनबाद, रामगढ़ और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा से होकर गुजरेगा।

चंदौली में जमीन की पहचान कर ली गई

वाराणसी के डिविजनल कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के लिए वाराणसी के पास चंदौली में जमीन के सीमांकन का शुरुआती काम हो गया है। हालांकि, अभी परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। चंदौली डीएम को जल्द से जल्द यह रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। अभी वाराणसी से कोलकाता की ज्यादातर ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) (पुराना एनएच-2) से होकर जाती है।

चंदौली से शुरू, उलुबेरिया में मिलान

एनएच-19 स्वर्णिम चतुर्भुज का हिस्सा है। एनएच-19 का ज्यादातर हिस्सा छह लेन का और कुछ चार लेन का है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे चंदौली जिले में वाराणसी रिंग रोड से शुरू होगा और हावड़ा जिले के उलुबेरिया के पास एनएच-16 में मिल जाएगा।