

If Sister is Guilty Then Hang Her : सोनम से मिलने गाजीपुर पहुंचे भाई गोविंद ने कहा ‘यदि मेरी बहन दोषी, तो उसे फांसी दे दो!’
Ghazipur : सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। यह कांड मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गईं सोनम ने किया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड के 17 दिन बाद सोनम रविवार-सोमवार की रात गाजीपुर पहुंची। यहां उनसे मिलने उनके भाई गोविंद रघुवंशी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे।
मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कहा कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा ‘मुझे सोनम से मिले 20 दिन हो चुके हैं, अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं, पहले बहन से मिलने दीजिए, फिर ही कुछ बोल पाऊंगा।’
उन्होंने बताया कि वह मेघालय पुलिस के साथ पूरे घटनास्थल पर घूम चुके हैं और सीधे वहीं से गाजीपुर आए हैं। भावुक होते हुए उन्होंने कहा ‘अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए। लेकिन, पहले मुझे उससे मिलने दिया जाए।’ परिजनों की यह अपील मामले को और भी संवेदनशील बना रही है।
राजा रघुवंशी की हत्या में विशाल चौहान, राज कुशवाह और आकाश राजपूत मुख्य आरोपी हैं। मेघालय पुलिस के मुताबिक, इस केस की मास्टरमाइंड खुद सोनम रघुवंशी है। पुलिस को शक है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर साजिश रची थी। राज, सोनम के भाई के प्लाईवुड व्यवसाय में मैनेजर था। सूत्रों के अनुसार, सोनम लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी और अपनी लोकेशन उसे भेजती रहती थी, जो बाकी आरोपियों तक भी पहुंच रही थी।
फिलहाल सोनम की तबीयत खराब बताई जा रही है। वह न तो खाना खा रही हैं और न ही पानी पी रही हैं। वन स्टॉप सेंटर में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम उसका इलाज कर रही है। अंदर से रोने की आवाजें भी आ रही हैं. पुलिस इस केस की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है।