Gross Negligence : सड़क के गड्ढे की वजह से पत्नी स्कूटर से गिरी, पुलिस ने पति पर ही केस किया!

गिरने से महिला कोमा में गई, पर गड्ढे के जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं!

414

Gross Negligence : सड़क के गड्ढे की वजह से पत्नी स्कूटर से गिरी, पुलिस ने पति पर ही केस किया!

 

Indore : यहां पुलिस की लापरवाही का एक अजीब मामला सामने आया है। स्कूटर पर बैठी पत्नी सड़क के गड्ढे की वजह से गिरी तो पुलिस ने पति को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले का दोषी माना और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जबकि, स्ट्रीट लाइट बंद होने से पति को गड्ढा नजर नहीं आया था, जिससे हादसा हुआ। डीसीपी जोन-टू अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। चालक पर एमआईजी पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिम्मेदार एजेंसी को गड्ढे भरने और स्ट्रीट लाइट सुधारने को लेकर पत्र लिखा है।
बीआरटीएस पर हुए हादसे में महिला को सिर पर चोट लगने से वह कोमा में चली गई। शहर की सड़कों पर निकलो तो अपनी जान की परवाह खुद ही करना, क्योंकि यहां का सिस्टम न सिर्फ सो रहा है बल्कि शर्मनाक स्तर तक गैरजिम्मेदार भी है। यही बात बीआरटीएस पर हुई भयावह घटना ने साबित भी कर दी है। बीआरटीएस पर पति के साथ स्कूटर से जा रही महिला गड्ढे के कारण गिर गई थी।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक हादसा 14 सितंबर को हुआ। कुलकर्णी भट्टा निवासी शानू गौड़ अपने पति रवि के साथ अस्पताल जा रही थी। शानू की गोद में दो साल का बेटा जियांश भी था। रवि जैसे ही एलआईजी चौराहा से आगे पहुंचा। दोपहिया वाहन बीच सड़क पर बने गड्ढे में उतर गया। गड्ढे के कारण स्कूटर असंतुलित हो गया और आगे से उछल गया, जिससे शानू बच्चे सहित नीचे गिर गई।

महिला ने किसी को नहीं पहचाना
राहगीरों की सहायता से रवि उसे अस्पताल में ले गया तो डॉक्टर ने बताया कि महिला को सिर में गहरा जख्म होने से वह किसी को पहचान नहीं पा रही है। रवि ने बताया उसके बेटे जियांश की तबीयत खराब थी। वह भाई कार्तिक से बाइक (एमपी 09 डीएच 8539) लेकर नवलखा स्थित क्लीनिक जा रहा था। जियांश को कंबल में लपेटकर शानू पीछे बैठी हुई थी।

IMG 20240923 WA0030

दो साल पहले भी हुआ हादसा
दो साल पहले पालदा चौराहा पर भाई के साथ दोपहिया वाहन से घर जा रही महिला गड्ढे के कारण गिर गई थी। गिरने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। तब निगम ने खुद का लापरवाही नहीं मानते हुए बाइक चला रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की थी।