ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार संपूर्ण राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ होगा- CM शिवराज

परिजनों को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेंट की जाएगी

652

 

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार संपूर्ण राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा ।ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पूरे देश के बेटे थे ।उनका परिवार पूरे देश का परिवार है। इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि भेंट की जाएगी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनके परिवार से चर्चा कर योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवाजी नगर के सरोजनी नायडू कन्या विद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण गतिविधियों के अवलोकन के बाद मीडिया से चर्चा में यह बात कही।

*देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं सीएम शिवराज*