GRP ने लाखों रुपए की चांदी की ज्वेलरी के साथ रतलाम के व्यापारी को पकड़ा!
Indore : जीआरपी पुलिस ने कल रात इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से रतलाम के एक व्यापारी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पौने दो लाख रुपए मूल्य की चांदी के आभूषण जब्त किए।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान थाना प्रभारी संजय शुक्ला की नजर वहां बैठे एक युवक पर पड़ी तो उन्होंने उससे पूछताछ की और उसका सामान चेक किया तो एक बैग में साढ़े तीन किलो चांदी की तीस जोड़ी पायजेब मिली।
थाना प्रभारी शुक्ला न उसके बिल मांगे तो युवक नहीं दे पाया। युवक का कहना था कि वह रतलाम से चांदी की पायल इंदौर में कुछ व्यापारियों को देने लेकर आया है। जीआरपी पुलिस ने इस मामले में युवक राहुल पिता गणपत बगैरवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस संबंध में जीएसटी और आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है।इसे लेकर आयकर विभाग आज युवक से यह पायल कहा से लाया और किन्हें देने जा रहा था पूछताछ करेगी।