GST टीम की कार्यवाही : बर्तन व्यवसायियों में हड़कंप

साडी कारोबारियों के बाद बर्तन कारोबारियों के यहां सर्वे

1409

GST टीम की कार्यवाही : बर्तन व्यवसायियों में हड़कंप

IMG 20230927 WA0003

Ratlam : बीते कल शहर के कसारा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब जीएसटी राज्य कर विभाग की एंटी एविजन विंग इंदौर की टीम ने 3 बर्तन व्यवसायी गांधी सुखलाल झमक लाल, प्रभात बर्तन केन्द्र और बरकत अली एंड संस के यहां एक साथ सर्वे किया।और गोदाम को सील कर दिया।बता दें कि इन तीनों फर्मों का बड़ा कारोबार हैं।और यहां आसपास के छोटे-छोटे कस्बों और गांवों से खरीददारी करने ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता है।विशेषकर विवाह की सीजन इन दुकानों पर ग्राहकों की कतारें लगी दिखाई देती हैं।

IMG 20230927 WA0004

कल दोपहर में अलग-अलग वाहनों से कसारा बाजार क्षेत्र में GST टीम के पंहुचते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।एक साथ जीएसटी अधिकारी तीनों दुकानदारों के यहां पंहुचे और कार्यवाही शुरू की।
फर्मों ने दुकानों के साथ गोदामों पर भी जांच की, बर्तनों के स्टाक के साथ बिल बुक और रजिस्टरों का भी हिसाब देखा।यह कार्यवाहीं देर रात तक जारी रही।और अभी तक जारी हैं।बता दें कि जीएसटी इंदौर की टीम 13 दिन पहले शहर के साड़ी कारोबारियों के यहां कार्यवाहीं की थी। जहां कारोबारियों ने लाखों रुपए सरेंडर किए थे।