Guest Faculty Harassed due to Delayed Honorarium : शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों को समय पर मानदेय नहीं मिलने से बढ़ी मुश्किलें!

553

Guest Faculty Harassed due to Delayed Honorarium : शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों को समय पर मानदेय नहीं मिलने से बढ़ी मुश्किलें!

Ratlam : शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत शासकीय अतिथि विद्वानों का मानदेय समय पर नहीं मिलने से वह परेशान हैं और महाविद्यालय के पदाधिकारियों को इस संबंध में मांग करने पर उन्हें महाविद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है।

जबकि आयुक्त उच्च शिक्षा का निर्देश हैं कि समस्त अतिथि विद्वानों का मानदेय प्रत्येक माह की 1 तारीख को किया जाना चाहिए परंतु महाविद्यालय में कभी कर्मचारियों के अवकाश की वजह तो कभी प्राचार्य के अवकाश की वजह या अन्य कई वजहों से इन विद्वानों का वेतन समय पर नहीं किया जाता।

WhatsApp Image 2025 07 03 at 12.48.09

बता दें कि विद्वानों में से कई विद्वानों ने बैंक से ऋण लें रखा हैं। कई किराए के मकान में रहते हैं, जिन्हें समय पर किस्त तथा मकान का किराया देना पड़ता है। परंतु महाविद्यालय की लेट-लतीफी के कारण समय पर वेतन नहीं मिलने से यह परेशान होकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। एक अतिथि शिक्षक ने अपना नाम नहीं बताने की बात कहते हुए बताया कि कॉलेज के पदाधिकारियों से निवेदन किया जाता हैं कि हमें मानदेय दिया जाए तो उन्हें महाविद्यालय प्रशासन से निकालने की धमकी दी जाती है! ऐसे में कई अतिथि विद्वानों को मानसिक रूप त्रस्त देखा जा सकता है!