Guest Teachers: अतिथि शिक्षकों ने न्याय यात्रा निकालकर CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सड़कों पर उतरने की बात कही थी मगर घूम रहे प्लेन में

611

 बड़वानी जिले के अतिथि शिक्षकों ने न्याय यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नियमितिकरण मानदेय बढ़ाने और विभागीय परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों की भर्ती नियमित रूप से किए जाने की करी मांग, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सड़कों पर उतरने की बात कही थी मगर वो घूम रहे एरोप्लेन में

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिले के विभिन्न ब्लॉक के अतिथि शिक्षक आज आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पहुंचे। ये सभी न्याय यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम घनश्याम धनगर को एक ज्ञापन सौंपा।

अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष साहेबराव पाटील ने बताया कि अतिथि शिक्षक विगत 15 वर्षों से अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कई सालों से अतिथि शिक्षक संघर्ष करते हुए सरकार से अपनी मांगों को लेकर आवेदन निवेदन भी कर रहे हैं लेकिन सरकार हर बार उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अतिथि शिक्षकों का पक्ष लेते हुए सड़क पर उतरने की बात कही थी। दल बदलने के बाद सरकार गिरी। वे भाजपा में शामिल हुए उसके बाद से वह अब तक नजर नहीं आए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़कों पर तो नहीं उतरे एरोप्लेन में घूम रहे हैं।

हम उनसे भी मांग करते हैं कि वे अतिथि शिक्षकों की ढाल और तलवार बने।

फिलहाल चेतावनी के रूप में ज्ञापन दिया है। 20 तारीख तक अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर कोई ठोस नीति या नियम नहीं बनते हैं तो 21 फरवरी को अतिथि शिक्षक भोपाल में जंगी प्रदर्शन करेंगे।

अतिथि शिक्षक पूनम चौहान का कहना है कि सरकार हम लोगों के साथ हमेशा से खिलवाड़ कर रही है। हम अल्प मानदेय में सालों से काम कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारा शोषण कर रही है। हमने कई बार सरकार से हमारी मांगों को लेकर आवेदन निवेदन किया लेकिन हमारी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब यह अंतिम मौका है। सरकार 20 फरवरी तक हमारी मांगों को लेकर कोई नीति नहीं बनाती है तो हम 21 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल भोपाल में करेंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, पूनम चौहान (अतिथि शिक्षक)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, साहेबराव पाटील (प्रदेश उपाध्यक्ष)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-