Gujarat Bus Accident: गुजरात में 65 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 बच्चों की मौत, कई घायल
गुजरात के डांग जिले के सापूतारा घाट पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।गुजरात के डांग जिले में रविवार को एक लग्जरी बस हाईवे पर सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी और पलट गई. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. 65 यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसे में 2 बच्चों की जान चली गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सापूतारा और डांग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना रविवार शाम को हुई।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा कि बस के ड्राइवर ने आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस खाई में गिरकर पलट गई। राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सापूतारा से कई एंबुलेंस व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।
65-70 लोग लग्जरी बस में सवार
जानकारी के मुताबिक, सूरत से 65-70 लोग लग्जरी बस में सवार होकर सापुतारा घूमने गए थे। मगर, सापूतारा को शामगाहन से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक संकरे हिस्से पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के दौरान कुछ लोग लग्जरी बस के नीचे फंस थे। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें 30 से ज्यादा यात्रियों को छोटी मोटी चोटें आई है।
Jagannath Rath Yatra 2024: बेकाबू हुई भक्तों की भीड़, भगदड़ में 400 घायल, एक की मौत