Gujarat & Himachal Election : आज गुजरात और हिमाचल में चुनाव का ऐलान होने के आसार! 

चुनाव आयोग की आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई 

494

Gujarat & Himachal Election : आज गुजरात और हिमाचल में चुनाव का ऐलान होने के आसार! 

New Delhi : आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है। चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में, जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी।

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। जबकि, हिमाचल प्रदेश असेंबली में 68 सीटें हैं। 2017 में गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को मतदान हुआ था, जबकि 18 दिसंबर को मतगणना हुई थी। हिमाचल प्रदेश में तब एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान हुआ था और 18 दिसंबर को मतगणना हुई थी।

2017 में गुजरात में बीजेपी को 182 में से 99 सीटों पर जीत मिली थी, कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 6 सीटें अन्य के खाते में 6 गई थी। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थी।

2017 में हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था, जबकि कांग्रेस को 21 सीटों से संतोष करना पड़ा था. सीपीएम के खाते में एक सीट गई थी और दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे थे। तब बीजेपी के पार्टी प्रदेश इकाई अध्यक्ष को अपनी विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को भी हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद जयराम ठाकुर को सीएम बनाया गया।