गुना बस हादसे को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 85 बसों को किया चेक!

बिना परमिट की 1 बस को किया जप्त!

864
गुना बस हादसे को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 85 बसों को किया चेक!

गुना बस हादसे को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 85 बसों को किया चेक!

Ratlam : गुना बस हादसा को लेकर रतलाम जिले में गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में उपपुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय, थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, उपनिरीक्षक होतीलाल विश्वकर्मा, सहायक उप-निरीक्षक गणेश शर्मा एवं हमराह फोर्स यातायात रतलाम द्वारा जिला रतलाम के प्रमुख मार्गों व बस स्टेण्डो पर यात्री बसो की गहन चैकिंग कर बसों का परमीट, फिटनेस, बीमा आदि वाहन सम्बंधी वैध दस्तावेजों की चैकिंग कर कुल 85 बसों की चैकिंग की गई।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 8.27.04 PM

बस चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MP41P0673 बीना फिटनेस की पाए जाने पर शहर जावरा में जप्त की गई है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु रतलाम जिले में सभी वाहनों की चेकिंग रतलाम पुलिस द्वारा की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत सभी वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक किए जाएंगे, सभी वाहन चालकों को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट विंड स्क्रीन पर चश्पा करने हेतु निर्देशित किया जा रहा हैं। पुलिस द्वारा जिले में निरंतर अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही जारी रहेगी।

बता दें कि गुना हादसे के बाद बगैर परमिट चल रहें वाहनों के लिए परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को CM डॉ.यादव द्वारा उनकी जवाबदारी के निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा था कि सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सतर्क रहें, सुनिश्चित करें कि गुना जैसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो!