Guna Bus Fire: MP में बस में आग, 5 लोग जिंदा जले; घायलों को जिला अस्पताल भेजा
गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग लग गई जिससे बस में जलकर 5 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं हादसे में 9 लोग झुल गए जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।। वहीं, हादसे में 9 लोग झुल गए, जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, मरने वालों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा बस और डंपर के आमने-सामने से टकराने की वजह से हुआ है। गुना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं।