Guna PRO Died In Road Accident: गुना के जनसंपर्क अधिकारी की दुर्घटना में मौत

946

भोपाल: गुना में पदस्थ राज्य शासन के जनसंपर्क अधिकारी के पी एस दांगी की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय दांगी आज सुबह जब शादी समारोह से वापस गुना लौट रहे थे तब बीनागंज थाना क्षेत्र में पाखरिया टोल टैक्स के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई।

जनसंपर्क विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस टीम मौके पर है।

मीडियावाला की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि|