ग्वालियर कलेक्टर 1 अगस्त को फेसबुक लाईव के जरिए आम जनता से करेंगे संवाद 

353

ग्वालियर कलेक्टर 1 अगस्त को फेसबुक लाईव के जरिए आम जनता से करेंगे संवाद 

ग्वालियर: आम जन के हित से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने एवं जन समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह मंगलवार एक अगस्त को फेसबुक लाईव के जरिए आम जनता से संवाद करेंगे। वे इस दिन दोपहर एक बजे फेसबुक लाईव से जुड़ेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह फेसबुक लाईव में खासतौर पर निर्वाचन, खाद-बीज की व्यवस्था एवं ग्वालियर नगर निगम सहित जिले के नगरीय निकायों की स्वच्छता आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान आम जन भी फेसबुक पर अपनी समस्यायें व विचार फेसबुक पर पोस्ट कर सकेंगे। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का जिला प्रशासन द्वारा यथोचित निराकरण किया जायेगा।